सामग्री पर जाएँ

लाया फ्रांसिस

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
लाया फ्रांसिस
व्यक्तिगत जानकारी
पूरा नाम लाया फ्रांसिस
जन्म 22 मार्च 1963 (1963-03-22) (आयु 61)
बॉम्बे, भारत
बल्लेबाजी की शैली दाएं हाथ से
गेंदबाजी की शैली दाएं हाथ से तेज गेंद
अंतर्राष्ट्रीय जानकारी
राष्ट्रीय पक्ष
टेस्ट में पदार्पण (कैप 39)7 फ़रवरी 1995 बनाम न्यूजीलैंड महिला
अंतिम टेस्ट20 दिसम्बर 1995 बनाम इंग्लैण्ड महिला
वनडे पदार्पण (कैप 37)20 जुलाई 1993 बनाम वेस्टइंडीज
अंतिम एक दिवसीय15 दिसम्बर 1995 बनाम इंग्लैण्ड महिला
कैरियर के आँकड़े
प्रतियोगिता टेस्ट वनडे
मैच 4 11
रन बनाये 6 13
औसत बल्लेबाजी 1.50 2.60
शतक/अर्धशतक 0/3 0/0
उच्च स्कोर 4 6
गेंदे की 558 510
विकेट 4 7
औसत गेंदबाजी 38.75 27.28
एक पारी में ५ विकेट 0 0
मैच में १० विकेट 0 0
श्रेष्ठ गेंदबाजी 2/20 2/15
कैच/स्टम्प 1/– 0/–
स्रोत : क्रिकेट आर्काइव, ०६ अप्रैल २०१७

लाया फ्रांसिस (अंग्रेज़ी: Laya Francis) (जन्म ;२२ मार्च १९६३, बॉम्बे, महाराष्ट्र) एक पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी है। जो भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट और एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला करती थीं। ये दाएं हाथ से बल्लेबाजी तथा दाएं हाथ से ही तेज गेंदबाजी करती थीं।[1] इन्होंने भारत के कुल चार टेस्ट और ग्यारह वनडे मैच खेले थे।[2]

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "Laya Francis". क्रिकेट आर्काइव. मूल से 7 अप्रैल 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि ०६ अप्रैल २०१७. |accessdate= में तिथि प्राचल का मान जाँचें (मदद)
  2. "Laya Francis". क्रिकइन्फो. अभिगमन तिथि ०६ अप्रैल २०१७. |accessdate= में तिथि प्राचल का मान जाँचें (मदद)